Petrol Diesel Price 02 January 2026: 95 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल 88 रुपए लीटर, बाइक की टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें 02 जनवरी 2026 की कीमत
Petrol Diesel Price 02 January 2026: 95 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल 88 रुपए लीटर, बाइक की टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें 02 जनवरी 2026 की कीमत
https://x.com/GK010200/status/2006644282158125210?s=20
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड $61.13 के स्तर पर
- आज ईंधन के दामों में कुछ पैसों की कटौती दर्ज की गई
- राज्यों में स्थानीय टैक्स के कारण मामूली बदलाव देखे गए
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price 02 January 2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट आ सकती है। हालांकि आज भी देश के कई शहरो में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी देखने को मिली है। तो चलिए जानते हैं कि 02 जनवरी 2025 को देश के शहरों में क्या है पेट्रोनल-डीजल का रेट?
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol Diesel Price 02 January 2026: मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद यहां प्रति लीटर पेट्रोल का रेट 94.90 रुपए हो गया है। वहीं, डीजल 28 पैसे पति लीटर सस्ता हो गया है, जिसके बाद रेट 88.01 रुपए लीटर हो गया है। बात करें बेंगलुरु की तो यहां पेट्रोल 06 पैसे कम होकर 102.92 रुपए और डीजल 05 पैसे घटकर 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रका जयपुर में पेट्रोल 10 पैसे कम होकर 104.62 रुपए और डीजल 09 पैसे घटकर 90.12 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि लखनऊ में पेट्रोल 04 पैसे बढ़कर 94.73 रुपए और डीजल 05 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 14-14 पैसे बढ़कर क्रमश: 101.11 रुपए और 92.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
- दिल्ली: पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए
- मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए
- कोलकाता: पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए
- चेन्नई: पेट्रोल 101.03 रुपए और डीजल 92.61 रुपए
कच्चे तेल की कीमतों की बात करें इन दिनों ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार 02 जनवरी 2026 को ब्रेंट क्रूड ऑयल 61.23 डॉलर प्रति बैरल है। जबकि, इससे पहले कच्चे तेल कीमत 61.37 डॉलर प्रति बैरल थी।
ये भी पढ़ें
- Stock Market 02 january 2026: ना तेजी, ना मंदी! Gift Nifty के सपाट संकेत, मगर एशियाई बाजारों की तेजी ने बढ़ाई धड़कनें
- RSS Chief Mohan Bhagwat in MP: आज भोपाल पहुंचेंगे RSS चीफ मोहन भागवत.. युवाओं और प्रबुद्धजनों से होगा संवाद, जानें किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Facebook



