Petrol Diesel Price Today 27 November: पानी पाउच की कीमत में यहां मिल रहा पेट्रोल! टंकी फुल करवाने के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपए, जानिए देश-दुनिया में कितने रुपए में बिक रहा ईंधन

कच्चे तेल की गिरती कीमतों के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। दुनिया के कई देशों में पेट्रोल इतना सस्ता है कि उसकी कीमत भारत में बिकने वाली एक बोतल पानी से भी कम है। इससे वैश्विक और घरेलू दामों में बड़ा अंतर दिखता है।

Petrol Diesel Price Today 27 November: पानी पाउच की कीमत में यहां मिल रहा पेट्रोल! टंकी फुल करवाने के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपए, जानिए देश-दुनिया में कितने रुपए में बिक रहा ईंधन

(Petrol Diesel Price Today 27 November / Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: November 27, 2025 / 10:46 am IST
Published Date: November 27, 2025 10:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, मार्च 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं।
  • दुनिया के कई देशों में पेट्रोल भारत की पानी की बोतल से भी सस्ता।
  • भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में ₹82.46 प्रति लीटर।

Petrol Diesel Price Today 27 November: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें नरम होने के बावजूद भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। कीमतें मार्च 2024 में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद से अब तक स्थिर बनी हुई हैं।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल, कई देशों में पानी से भी कम दाम

वैश्विक आंकड़ों में एक दिलचस्प तथ्य सामने आया है। दुनिया के कई देशों में पेट्रोल भारतीय मानकों के मुकाबले बेहद सस्ता है। कुछ देशों में तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारत में बिकने वाली एक बोतल पानी से भी कम है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल सस्ता

ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.25% टूटकर 62.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं WTI क्रूड 0.29% फिसलकर 58.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। यह गिरावट वैश्विक ईंधन बाजार में नरमी का संकेत देती है।

 ⁠

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

  • पेट्रोल: 94.77 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल: 87.67 रुपये प्रति लीटर

इन दरों में मार्च 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत के वे शहर जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है-

  • पोर्ट ब्लेयर (अंडमान-निकोबार): 82.46 रुपये
  • ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश): 90.87 रुपये
  • सिलवासा (दादरा और नगर हवेली): 92.37 रुपये
  • दमन (दमन और दीव): 92.55 रुपये
  • हरिद्वार (उत्तराखंड): 92.78 रुपये
  • रुद्रपुर (उत्तराखंड): 92.94 रुपये
  • उना (हिमाचल प्रदेश): 93.27 रुपये
  • देहरादून (उत्तराखंड): 93.35 रुपये
  • नैनीताल (उत्तराखंड): 93.41 रुपये

भारत में सबसे सस्ता डीजल जहां मिलता है-

  • पोर्ट ब्लेयर: 78.05 रुपये
  • इटानगर: 80.38 रुपये
  • जम्मू: 81.32 रुपये
  • संबा: 81.58 रुपये
  • कठुआ: 81.97 रुपये
  • उधमपुर: 82.15 रुपये
  • चंडीगढ़: 82.44 रुपये
  • राजौरी: 82.64 रुपये

दुनिया में पेट्रोल सबसे सस्ता कहां?

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज के मुताबिक 24 नवंबर 2025 के डेटा के अनुसार, लीबिया दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश बन गया है, जहां प्रति लीटर कीमत केवल 2.45 रुपये है। ईरान, जो लंबे समय से इस स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

दुनिया के टॉप 10 देश जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है

  • लीबिया – 2.45 रुपये
  • ईरान – 2.55 रुपये
  • वेनेजुएला – 3.12 रुपये
  • अंगोला – 29.16 रुपये
  • कुवैत – 30.49 रुपये
  • अल्जीरिया – 31.41 रुपये
  • तुर्कमेनिस्तान – 38.27 रुपये
  • मिस्र – 39.15 रुपये
  • कजाकिस्तान – 42.20 रुपये
  • बहरीन – 47.29 रुपये

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।