आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल के दाम में 12 रुपए की कटौती, यहां की सरकार ने किया ऐलान
पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल के दाम में 12 रुपए की कटौतीः Petrol price has cheaper by Rs 5 and diesel by Rs 12 in Pakistan
Petrol price has cheaper by Rs 5 महंगाई की मार झेल रही अपनी जनता को पाकिस्तान सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम पर 5 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है। देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने पेट्रोल के दाम को 5 रुपए कम करने का फैसला किया है। हालांकि ये कीमत 15 मार्च 2023 तक ही लागू रहेगी।
Petrol price has cheaper by Rs 5 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस (मोटर स्पिरिट) पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 267 रुपए प्रति लीटर होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में मिट्टी के तेल की कीमत पर 15 रुपए की कमी की गई है और अब इसकी कीमत 187.73 रुपए प्रति लीटर होगी। इसी तरह हल्के डीजल पर 12 रुपए की कटौती के साथ अब 184.68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसके हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसकी कीमत 280 रुपए प्रति लीटर है।
Read More : परीक्षा में बिना पढ़े पास हो सकते हैं छात्र, पं. प्रदीप मिश्रा ने बताए ये अचूक उपाय, फिर वायरल हुआ वीडियो
इस वजह से फेल हुई अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान को कई मोर्चों पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कंगाली और बढ़ते कर्ज को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि मुद्रास्फीति बढ़ रही है और विदेशी मुद्रा गिर रही है। बाढ़ की तबाही ने न केवल पाकिस्तान के शहरों को डुबोया बल्कि उसकी नाजुक अर्थव्यवस्था को भी डुबो दिया। एशियन डेवलपमेंट बैंक इंस्टीट्यूट के एक नए अध्ययन के अनुसार, देश का कर्ज अस्थिर हो गया है। पाकिस्तान का बाहरी लोन और देनदारियां लगभग 130 बिलियन अमेरिकी डालर हैं, जोकि सकल घरेलू उत्पाद का 95।39 प्रतिशत है।

Facebook



