प्रदीप मिश्रा ने बताया परीक्षा में पास होने के अचूक उपाय, बन जाएंगे टॉपर अगर कर लिया ये काम

प्रदीप मिश्रा ने बताया परीक्षा में पास होने का अचूक उपाय : pandit pradeep mishra ne bataye pariksha me pass hone ke upya, bn jayenge topper

प्रदीप मिश्रा ने बताया परीक्षा में पास होने के अचूक उपाय, बन जाएंगे टॉपर अगर कर लिया ये काम
Modified Date: March 5, 2023 / 07:58 pm IST
Published Date: March 5, 2023 7:38 pm IST

नई दिल्ली । प्रदीप मिश्रा पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिना पड़े परीक्षा में पास होने का दावा कर रहे है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा पूरे देश में फेमस है। परीक्षा में पास होने के लिए उनके द्वारा बताए गए उपाय आए दिन चर्चा में रहता है। आज हम आपको उन्हीं उपाय के बारें में विस्तार से बताएंगे। नीचे हम जिन बातों का वर्णन करेंगे। वे सारी बातें पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने कथावाचन के दौरान कही है। छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए प्रदीप मिश्रा ने ढेर सारे उपाया बताए है। जिनमें से तीन उपाय के बारें में हम यहां चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े :  WPL 2023 : शेफाली-लैनिंग की बल्लेबाजी के बाद तारा नौरिस ने गेंदबाजी में दिखाया जलवा, दिल्ली ने 60 रनों से जीता मुकाबला

पहला उपाय : इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको एक बेलपत्र लेना हैं और परीक्षा में जाने से पहले बेलपत्र पर शहद लगाकर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर देना हैं। यह उपाय आपको आपके बच्चे के हाथ करवाना हैं। यह उपाय करने से आपका बच्चा पुरे साल नहीं पढ़ा होगा। फिर भी परीक्षा में पास हो जाएगा।

 ⁠

दूसरा उपाय : पंडित प्रदीप मिश्रा के कहे मुताबिक आपको सबसे पहले थोड़ा सा मुंग लेना हैं। अपने आसपास स्थित किसी भी गौशाला में उसे दान कर दे या फिर आस पास घूम रहे किसी भी गौमाता को सच्ची श्रद्धा से मुंग खिला दीजिए। यह उपाय करने से पहले उनमें से कुछ मुंग अपने पास रखे और परीक्षा के दिन अपने साथ लेकर जाए।

यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ को देंगे ईमानदार सरकार, कांग्रेस-भाजपा दोनों अडानी के साथ, हमारा रिश्ता जनता से, सीएम केजरीवाल का रायपुर में बड़ा बयान

तीसरा उपाय : कथावाचक प्रदीप मिश्रा का तीसरा उपाय बेहद खास है।यह टोटका आपको प्रदोष काल के दौरान करना हैं। प्रदोष काल में किसी भी दिन सुबह के समय दो बेलपत्र लेने हैं,लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की बेलपत्र खंडित नहीं होना चाहिए और बेलपत्र तीन पत्ती वाली होनी चाहिए। अब बेलपत्र की चिकने वाले हिस्से पर लाल चंदन लगा लेना हैं।और चिकने वाले हिस्सों को एक दुसरे के साथ जोड़ लेना हैं। ब इस बेलपत्र को अपने हाथ की हथेली पर रखकर दूसरा हाथ उस पर रख देना और भगवान शिव के मंदिर जाना है। मंदिर जाने के पश्चात भगवान शिव को बेलपत्र स्पर्श कराए,इसके बाद “ओम नम: शिवाय” मंत्र का पांच मिनिट जाप करना हैं। अब आप अपनी परीक्षा में पास होने की कामना भगवान शिव के समक्ष करे। इसके पश्चात आपको भगवान शिव के नंदी के पास जाना हैं और नंदी के चारो पैर में से एक पैर उठा हुआ दिखेगा। उस पैर के पास बेलपत्र रख देना हैं। इस आसान उपाय से परीक्षा में पास होने की आपकी कामना पूर्ण हो जाएगी।

 


लेखक के बारे में