Crowd At Petrol Pump
जयपुर: Petrol Diesel Price News सत्ता में काबिज होते ही प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ताबड़तोड़ काम कर रही है। सीएम बनते ही भजन लाल शर्मा ने पहली कैबिनेट में 450 रुपए में सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा कर दिया है। वहीं, अब प्रदेश की जनता पीएम मोदी की दूसरी गांरटी के पूरा होने की आस लगाए बैठी है। बताया जा रहा है कि भजन लाल सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने का फैसला ले सकती है।
Petrol Diesel Price News मिली जानकारी के अनुसार भजन लाल सरकार पेट्रोल की कीमत पर 9 और डीजल के दाम में 3 रुपए कटौती कर सकती है। माना जा रहा है कि राजस्थान की नई डबल इंजन की सरकार जल्द ही जनता को राहत देने का ऐलान कर सकती है।
Read More: अब गाय के गोबर से चलेगी ये कार! Maruti Suzuki तैयार किया CBG से चलने वाली वाहन
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दामों को मुद्दा बनाया था। भाजपा ने आरोप लगाए थे कि देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान पेट्रोल पर 31.04% वैट के साथ रोड डवलपमेंट के नाम पर 1500 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस भी वसूलता है। वहीं डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट के साथ 1750 रुपए प्रति किलो लीटर का सेस वसूल जाता है। जो कुछ हद तक बाकी राज्यों की तुलना में वाकई ज्यादा है।
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2021-22 और 2022-23 नवंबर तक 35 हजार 975 करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया है। जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, नगालैंड, लक्षदीप, मणिपुर, लद्दाख, दमन-दीव, जम्मू और कश्मीर सहित इन 18 राज्यों के 32 हजार 597 करोड़ रुपए के मुकाबले यह कमाई ज्यादा है।
Read More: MP Corona Active Case: सावधान! एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रोजाना मिल रहे संक्रमित
राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 113 रुपए 48 पैसे है। जबकि डीजल के दाम 98.24 रुपए प्रति लीटर है। यानि यहां पेट्रोल पर 16 और डीजल पर करीब 8 रुपए लीटर ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।