पीएफसी ने 2021-22 के लिए सरकार को 369 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया

पीएफसी ने 2021-22 के लिए सरकार को 369 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया

पीएफसी ने 2021-22 के लिए सरकार को 369 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 10, 2021 8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार को 369.57 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया है।

पीएफसी ने एक बयान में कहा, दूसरा अंतरिम लाभांश, 25 प्रतिशत की दर से यानी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा निदेशक मंडल की 11 नवंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में की गई थी।

यह 10 सितंबर, 2021 को सरकार को दिए गए 332.61 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश के अलावा अन्य शेयरधारकों को दिये गये 261.4 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।

 ⁠

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में