पीएफसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये पर |

पीएफसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये पर

पीएफसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 28, 2023 / 05:30 PM IST, Published Date : May 28, 2023/5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) सरकारी गैर-बैंकिंग ऋणदाता पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 42.66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,295.90 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आमदनी 2022-23 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 20,074.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,873.55 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा, “पीएफसी समूह का शुद्ध लाभ संपूर्ण वित्त वर्ष 2022-23 में 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,179 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 18,768 करोड़ रुपये था।”

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 1,11,981 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 96,275 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)