फिलिपीन का प्रतिनिधिमंडल भारत से खाद्य आयात बढ़ाने पर सहमत: आईआरईएफ
फिलिपीन का प्रतिनिधिमंडल भारत से खाद्य आयात बढ़ाने पर सहमत: आईआरईएफ
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) फिलिपीन के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख भारतीय खाद्य उत्पादों के आयात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा और भारतीय चावल निर्यातक महासंघ के साथ चर्चा की है। उद्योग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारतीय चावल निर्यातक महासंघ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने बयान में कहा कि इस समझौते में फिलिपीन की ओर से भारत से चावल, भैंस के मांस, सब्जियों, फलों और मूंगफली जैसी आवश्यक वस्तुओं के आयात को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता शामिल है।
फिलिपीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कृषि सचिव फ्रांसिस्को पी. तियु लॉरेल जूनियर ने किया।
आईआरईएफ ने कहा कि भारतीय चावल निर्यातक महासंघ की उपस्थिति में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कृषि संबंधों को मजबूत करना और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाना था। इस प्रमुख निकाय ने कहा, ‘‘इस कदम का उद्देश्य चीनी उत्पादों पर निर्भरता कम करना और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है।’’
चर्चा में भाग लेने वाले आईआरईएफ के उपाध्यक्ष और श्री लाल महल समूह के निदेशक देव गर्ग ने कहा, ‘‘सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसके परिणामस्वरूप फिलिपीन सरकार के साथ बासमती चावल के आयात पर प्रतिबंध हटाने का समझौता हुआ।’’
आईआरईएफ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि यह समझौता भारत-फिलिपीन संबंधों में एक महत्वपूर्ण विकासक्रम का प्रतिनिधित्व करता है, जो बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच बेहतर खाद्य सुरक्षा, आर्थिक विस्तार और विविध व्यापार में योगदान देगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



