पीएम गतिशक्ति बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रभावी : डीपीआईआईटी
पीएम गतिशक्ति बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रभावी : डीपीआईआईटी
नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) पीएम गतिशक्ति पहल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र-आधारित विकास लाने के लिए एक प्रभावी तंत्र है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) सुमिता डावरा ने जॉर्जिया के त्बिलिसी में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा पांच से सात सितंबर तक आयोजित क्षेत्रीय सहयोग और एकीकरण सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया।
सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक गलियारे के विकास (ईसीडी) के साथ क्षेत्र-केंद्रित दृष्टिकोण को एकीकृत करने और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के तरीके पता लगाना था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय सहयोग के लिए अपने ईसीडी ढांचे के दायरे को व्यापक बनाने पर विचार-मंथन के लिए एडीबी द्वारा वैश्विक दिग्गजों को एक साथ लाया गया है। विशेष सचिव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत ने पहले ही बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पहल शुरू कर दी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



