पीएम गतिशक्ति: 23,500 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को मंजूरी के लिए भेजा

पीएम गतिशक्ति: 23,500 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को मंजूरी के लिए भेजा

पीएम गतिशक्ति: 23,500 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को मंजूरी के लिए भेजा
Modified Date: November 1, 2023 / 09:47 pm IST
Published Date: November 1, 2023 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) सड़क एवं रेलवे की 23,500 करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति पहल के तहत मंजूरी देने के लिए भेजा गया है।

इन परियोजनाओं का मूल्यांकन 17 अक्टूबर को 58वीं नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की बैठक में किया गया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “एनपीजी में 23,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए सड़क और रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा की गई।”

 ⁠

बैठक की अध्यक्षता उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) सुमिता डावरा ने की।

उन्होंने मंत्रालयों से परियोजना की योजना में क्षेत्र विकास योजना दृष्टिकोण को शामिल करने और राज्यों के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया, जिससे बुनियादी ढांचे की कमियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके और एकीकृत योजना को बढ़ावा दिया जा सके।

अंतर-मंत्रालयी एनपीजी की बैठक हर 15 दिन पर होती है और इसमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया जाता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में