PM Kisan Yojana: Get this important work done before December 31

PM Kisan : 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना योजना से जुड़े किसानों को नहीं मिलेगा 2000 रुपए, जानें अभी

PM Kisan Yojana: Get this important work done before December 31 पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana के लाभार्थी किसान हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 20, 2022/3:24 pm IST

PM Kisan Yojana: अगर आप पीएम किसान योजना PM Kisan Yojana के लाभार्थी किसान हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। सरकार की ओर से कहा गया है कि 31 दिसंबर से पहले किसानों को अनिवार्य तौर पर ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले किसानों को योजना की अगली किस्त प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

राज्य के नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए 31 दिसंबर 2022 तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद ही योजना का लाभ सुचारू रूप से मिल पाएगा। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की अगली किस्त रोकी जा सकती है।

Read more: SBI New Service : खुशखबरी…. एसबीआई की इस सर्विस से पेंशनर्स को घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिए डिटेल्स 

मेघराज सिंह रतनू ने ही आगे कहा, योजना के लाभार्थी किसानों को ई-मित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक प्रणाली से आधार कार्ड के तहत ई-केवाईसी वेरेफिकेशन करवाना होगा। इसके लिए ई-मित्र केंद्र द्वारा 15 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सरकार ने फर्जी तरह से योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की पहचान करने के लिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन अनिवार्य किया।

PM Kisan Yojana: बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसानों को अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा मिल चुका है। दिसंबर के महीने में 13वीं किस्त आने की संभावना है।

Read more: दिल का दौरा पड़ने से 24 साल की फेमस एक्ट्रेस का निधन, कई दिनों से थीं एडमिट

e-KYC करने का आसान तरीका
स्टेप 1. पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।
स्टेप 5. इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें