प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 'इंडिया एनर्जी वीक' का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे
Modified Date: January 22, 2026 / 09:24 pm IST
Published Date: January 22, 2026 9:24 pm IST

पणजी, 22 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 से 30 जनवरी के बीच दक्षिण गोवा में आयोजित होने वाले ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (आईईडब्ल्यू) 2026 सम्मेलन का वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री के महानिदेशक गुरमीत सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण गोवा जिले के बेतुल गांव में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ सुल्तान अहमद अल जाबेर, कनाडा के ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉजसन के साथ-साथ अफ्रीका, पश्चिम एशिया, मध्य एशिया और ग्लोबल साउथ के वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन के बाद प्रतिनिधियों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

सिंह ने कहा कि ‘इंडिया एनर्जी वीक’ ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने, निवेश जुटाने और कार्बन उत्सर्जन में कमी के व्यावहारिक व विस्तार योग्य रास्तों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा, जिन्हें विकास के विभिन्न चरणों वाली अर्थव्यवस्थाओं के अनुसार अपनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे, जो वैश्विक ऊर्जा कूटनीति में इस आयोजन की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करेंगे।

सिंह ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक में 120 से अधिक देशों के 75,000 से अधिक ऊर्जा विशेषज्ञों के शामिल होने की उम्मीद है।

सिंह ने कहा कि इस आयोजन में मंत्री स्तरीय गोलमेज बैठकें, वैश्विक पूंजी प्रवाह पर मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की बातचीत, सार्वजनिक-निजी संवाद, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनियों और तेजी से बढ़ते स्टार्टअप द्वारा तकनीकी प्रदर्शन, सामाजिक कार्यक्रम और मीडिया के साथ संवाद शामिल होंगे।

भाषा सुमित रमण

रमण


लेखक के बारे में