प्रधानमंत्री करेंगे बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री करेंगे बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री करेंगे बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 4, 2020 1:54 pm IST

बेंगलुरू, चार नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के बीच बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन पहली बार वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन के 23वें संस्करण का आयोजन कर्नाटक सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, जैव प्रौद्योगिकी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये इसका उद्घाटन 19 नवंबर को करेंगे।

बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 25से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है।

 ⁠

इस बार के सम्मेलन का विषय ‘नेक्स्ट इज नाऊ’ है। यह भविष्य की तैयारी नवप्रवर्तन और प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये तीव्र गति से करने को रेखांकित करता है।

शिखर सम्मेलन को 250 से अधिक अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। इसमें मुख्य जोर दुनिया भर में नई प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन पर होगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में