पीएनबी ने ‘रक्षक प्लस’ बचत खाता योजना के तहत 17 करोड़ रुपये वितरित किए

पीएनबी ने ‘रक्षक प्लस’ बचत खाता योजना के तहत 17 करोड़ रुपये वितरित किए

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 02:17 PM IST
,
Published Date: June 18, 2025 2:17 pm IST
पीएनबी ने ‘रक्षक प्लस’ बचत खाता योजना के तहत 17 करोड़ रुपये वितरित किए

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने इस साल 11 जून तक अपनी प्रमुख ‘रक्षक प्लस योजना’ के तहत 26 दिवंगत रक्षा एवं अर्द्धसैन्य कर्मियों के परिवारों को 17.02 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीएनबी ने बयान में कहा कि यह भारत की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति बैंक के अटूट समर्थन की पुष्टि करता है।

बयान के अनुसार, बैंक की ‘रक्षक प्लस योजना’ में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में किसी के जान गंवाने पर एक करोड़ रुपये और स्थायी व पूर्ण विकलांगता एवं हवाई दुर्घटना के मामले में 1.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

इस योजना में आंशिक विकलांगता ‘कवरेज’ और वर्दीधारी लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यापक लाभ शामिल हैं।

पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक (बीएआरएम) बिनय गुप्ता ने कहा, ‘‘शहीदों के परिवारों के साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है। रक्षक प्लस योजना के माध्यम से पीएनबी वित्तीय सहायता से कहीं अधिक प्रदान करता है। यह उनके असीम बलिदान के प्रति हमारे सम्मान और स्थायी समर्थन को दर्शाता है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)