पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष में ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: कौसगी |

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष में ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: कौसगी

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष में ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: कौसगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 1, 2022/1:43 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसके ऋण वितरण में 40 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी होगी। महामारी के बाद देश के आवास वित्त बाजार में मजबूत मांग देखने को मिल रही है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गिरीश कौसगी ने कहा कि ​​​​महामारी के दौरान आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण देश में आवास की कमी बढ़ गई थी, लेकिन उसके बाद मांग काफी अच्छी रही।

कौसगी ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया, ”मुझे लगता है कि इस साल हम ऋण वितरण में 40 प्रतिशत की वृद्धि और ऋण बही में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सक्षम होंगे।”

चालू वित्त वर्ष 2022-23 के सितंबर में समाप्त पहली छमाही में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध लाभ 49.3 प्रतिशत उछलकर 7,045 करोड़ रुपये हो गया।

कौसगी ने कहा कि यह साल पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रहने वाला है।

उन्होंने कहा, ”अगले साल से हमारी योजना ऋण बही में 17-18 प्रतिशत और ऋण वितरण में 22-25 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने की है।”

अधिकारी ने प्रमुख लाभप्रदता अनुपात के बारे में कहा कि इस समय मार्जिन के लिहाज से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)