पीएनबी का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 27, 2024 / 04:43 pm IST
Published Date: July 27, 2024 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से ज्यादा होकर 3,252 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,255 करोड़ रुपये रहा था।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बैंक की ब्याज आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून 2024 तक घटकर सकल अग्रिम का 4.98 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 7.73 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए भी घटकर जून तिमाही के बाद 0.60 प्रतिशत रह गया, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 1.98 प्रतिशत था।

परिणामस्वरूप, अप्रैल-जून वित्त वर्ष 2025 में खराब ऋणों के लिए प्रावधान भारी गिरावट के साथ 792 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 4,374 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आधार पर, बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में 3,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,342 करोड़ रुपये था।

बैंक के एकीकृत वित्तीय परिणाम में पांच अनुषंगी कंपनियां और 15 सहयोगी कंपनियां शामिल हैं।

जून, 2024 के अंत तक बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 15.79 प्रतिशत हो गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 15.54 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में