आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को पीएनजीआरबी की मंजूरी

आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को पीएनजीआरबी की मंजूरी

आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को पीएनजीआरबी की मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 3, 2020 8:12 am IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने गुरुवार को कहा कि उसकी सहायक इंडिया गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) से एक गैस एक्सचेंज के रूप में काम करने की मंजूरी मिली है।

आईडीएक्स भारत का पहला स्वत: डिलीवरी आधारित गैस ट्रेडिंग मंच है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने एक बयान में कहा कि आईजीएक्स ने पीएनजीआरबी (गैस एक्सचेंज) नियमन, 2020 के तहत 25 वर्षों तक गैस एक्सचेंज के रूप में काम करने के लिए आवश्यक प्राधिकार हासिल कर लिया है।

 ⁠

इस संबंध में आईजीएक्स ने आठ अक्टूबर 2020 को आवेदन किया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में