पावर फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत उछलकर 4,290 करोड़ रुपये रहा

पावर फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत उछलकर 4,290 करोड़ रुपये रहा

पावर फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत उछलकर 4,290 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: November 12, 2020 11:22 am IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 72 प्रतिशत उछलकर 4,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से अधिक आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

पीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,497 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 18,171.41 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,537.55 करोड़ रुपये थी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में