बिजली मंत्री ने उद्योगों को 'ग्रीन ओपन एक्सेस' नियम के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित करने को कहा |

बिजली मंत्री ने उद्योगों को ‘ग्रीन ओपन एक्सेस’ नियम के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित करने को कहा

बिजली मंत्री ने उद्योगों को 'ग्रीन ओपन एक्सेस' नियम के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित करने को कहा

:   Modified Date:  May 13, 2023 / 08:14 PM IST, Published Date : May 13, 2023/8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शनिवार को उद्योगों को ‘ग्रीन ओपन एक्सेस’ नियम, 2022 के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।

सरकार ने देश के अक्षय ऊर्जा कार्यक्रमों को गति देने के लिए ग्रीन ओपन एक्सेस नियम 2022 अधिसूचित किए थे। इन नियमों को अपशिष्ट-से-ऊर्जा तैयार करने वाले संयंत्रों सहित हरित ऊर्जा के उत्पादन, खरीद और खपत को बढ़ावा देने के लिए अधिसूचित किया गया था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने नयी दिल्ली में ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस नियमों पर उद्योग जगत और अन्य संबंधित लोगों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

बिजली मंत्रालय ने कहा, “मंत्री ने उद्योगपतियों से हरित ऊर्जा अपनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने उद्योगपतियों से हरित ऊर्जा अपनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उचित दरों पर हरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस नियमों के प्रावधानों का लाभ उठाने का आह्वान किया।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)