पावरग्रिड ने आंध्र प्रदेश में 150 मेगावाट/300 मेगावाट की बैटरी भंडारण परियोजना हासिल की

पावरग्रिड ने आंध्र प्रदेश में 150 मेगावाट/300 मेगावाट की बैटरी भंडारण परियोजना हासिल की

पावरग्रिड ने आंध्र प्रदेश में 150 मेगावाट/300 मेगावाट की बैटरी भंडारण परियोजना हासिल की
Modified Date: January 2, 2026 / 07:40 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:40 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कालिकिरी में 150 मेगावाट/300 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना हासिल करने की घोषणा की।

पावरग्रिड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह परियोजना आंध्र प्रदेश की 1,000 मेगावाट/2,000 मेगावाट-घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) लगाने की बड़ी पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य ग्रिड की स्थिरता बढ़ाना और मांग के अनुसार बिजली उपयोग में मदद करना है।

 ⁠

इस परियोजना के तहत, 150 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा दो घंटे तक बिजली का बैकअप दे सकती है, जिससे कुल उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट होगी।

कंपनी ने कहा कि उसे यह परियोजना कालिकिरी के 400/220 केवी उप-स्टेशन में निर्माण-स्वामित्व-संचालन मॉडल के तहत दी गई है। इसमें सरकार की ओर से बिजली प्रणाली विकास कोष के तहत परियोजना को व्यवहारिक बनाने के लिए (वीजीएफ) सहयोग मिलेगा।

भाषा

योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में