पावरग्रिड ने बीदर ट्रांसको का अधिग्रहण किया

पावरग्रिड ने बीदर ट्रांसको का अधिग्रहण किया

पावरग्रिड ने बीदर ट्रांसको का अधिग्रहण किया
Modified Date: February 18, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: February 18, 2025 8:51 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) ने बीदर ट्रांसको लिमिटेड (बीटीएल) का अधिग्रहण किया है। कंपनी शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत सफल बोलीदाता के रूप में चुनी गयी थी।

पावरग्रिड ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आरईसी लि. की इकाई आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने बोली समन्वयक के रूप में काम किया।

 ⁠

बीटीएल भी उसी क्षेत्र में काम करती है, जिसमें पावरग्रिड सक्रिय है।

बीटीएल का अधिग्रहण लगभग 6.52 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर किया गया है, जिसमें 10 रुपये वाले 50,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। साथ ही इसमें बीटीएल की 18 फरवरी तक की स्थिति के अनुसार संपत्ति और देनदारी शामिल है।

भाषा

योगेश अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में