दूसरी तिमाही में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़ा, लाभांश की घोषणा

दूसरी तिमाही में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़ा, लाभांश की घोषणा

दूसरी तिमाही में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़ा, लाभांश की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 5, 2022 2:44 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 202-23 की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 3,650.16 करोड़ रुपये हो गया।

पावरग्रिड ने बीएसई को दी गई एक नियातकीय सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। इसके एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3,376.38 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 11,349.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,514.74 करोड़ रुपये थी।

इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर प्रति शेयर पांच रुपये (चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 50 प्रतिशत) का अंतरिम लाभांश देने का फैसला भी किया गया।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में