PPF Account Scheme : सरकार की इस स्कीम में 500 रुपये से भी कर पाएंगे इंवेस्टमेंट, मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे
PPF Account Scheme : सरकार की PPF Scheme में 500 रुपये से भी कर पाएंगे इंवेस्टमेंट, you will get tremendous benefits
PPF Account Scheme brought by the government, you can start investment even with 500 rupees.
नई दिल्ली। PPF Account Scheme : सरकार की ओर से लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और इंवेस्टमेंट करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, वहीं अगर एक ही योजना में बचत करने और इंवेस्टमेंट करने का भी मौका मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। इसी क्रम में सरकार की ओर से पीपीएफ (Public Provident Fund) की स्कीम चलाई जा रही है। इस में 500 रुपये से भी इंवेटमेंट की शुरुआत की जा सकती है।
500 रुपए में खुल जाएगा अकाउंट
जानकारी के लिए बता दे कि PPF Account Scheme एक सरकारी बचत योजना है। यह कम आमदनी वाले लोगों के लिए, थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 40 लाख रुपए तक इकट्ठा करने की सुविधा देती है। सिर्फ 500 रुपए जमा करके इसका अकाउंट खुल जाता है। 15 साल तक इसका अकाउंट चलता है। 15 साल तक आप अपनी सुविधानुसार थोड़ा-थोड़ा जमा कर सकते हैं।
Nirmala Sitharaman on Budget : आगामी बजट पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, दिया ये संकेत
15 साल बाद ब्याज के साथ मिलेगी रकम
15 साल पूरे होने के बाद आपके अकाउंट में जमा हुई कुल रकम ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाती है। हालांकि, उस समय आपको पैसों की जरूरत न हो तो अकाउंट को अगले 5 साल के लिए खाता-विस्तार भी करवा सकते हैं। इसी तरह, अगर आपको कोई अनिवार्य जरूरत पड़ती है तो 15 साल के पहले भी अकाउंट बंद किया जा सकता है या कुछ हिस्सा निकाला जा सकता है।
Lead Vehicle India Series: पुराने वाहनों के पंजीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस वजह से उठाया गया कदम
टैक्स में छूट
पीपीएफ स्कीम काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में से एक है, यानी भारत सरकार फंड में निवेश पर गारंटी देती है। ब्याज दर हर तिमाही में सरकार के जरिए निर्धारित की जाती है। पीपीएफ कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी देता है।

Facebook



