सेल की खनन विस्तार योजना पर प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता की

सेल की खनन विस्तार योजना पर प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता की

सेल की खनन विस्तार योजना पर प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 6, 2021 2:37 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र

की कंपनी सेल की खनन विस्तार योजना की बैठक की अध्यक्षता की। सेल वर्ष 2030 तक अपनी इस्पात विनिर्माण क्षमता को दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर पांच करोड़ टन वार्षिक तक पहुंचाना चाहती है।

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.10 करोड़ टन है। कंपनी को अपनी क्षमता विस्तार के लिये अतिरिक्त कच्चे माल की आवश्यकता होगी।

 ⁠

इस्पात मंत्रालय ने एक ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘माननीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य मंत्री एफएस कुलस्ते और इस्पात मंत्रालय तथा सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंपनी की खनन विस्तार योजना को लेकर बैठक की।’’

मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इससे खुले बाजार में कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ेगी साथ ही इसका कच्चे माल के दाम पर भी सकारात्मक असर होगा।

मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि अधिकारियों को कच्चे माल का उत्पादन बढ़ाने, उसे उपयोग स्थल तक ले जाने और लौह अयस्क फाइन्स बिक्री के लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।

एक अलग ट्वीट में इस्पात मंत्रालय ने कहा है कि इस्पात मंत्री ने सेल को निर्देश दिया है कि उसे खनन नीति में किये गये सुधार का लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिये। खनन मंत्रालय की नीति में लौह अयस्क के ‘डंप एण्ड फाइन्स’ को खुले बाजार में बेचने की अनुमति दी गई है।

भाषा

महाबीर रमण

रमण


लेखक के बारे में