CG Mein Sharab ke Rate: हर बोतल पर 40 से लेकर 3 हजार रुपये तक घटेंगे दाम.. साय सरकार के फैसले से जानें क्या होगा कीमतों पर असर

छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केन्द्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के मध्य आजीविका सृजन एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ का कल्याण विषयक एमओयू के लिए राज्य सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को अधिकृत किया गया।

CG Mein Sharab ke Rate: हर बोतल पर 40 से लेकर 3 हजार रुपये तक घटेंगे दाम.. साय सरकार के फैसले से जानें क्या होगा कीमतों पर असर

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh || Image- Indian Retailer

Modified Date: March 2, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: March 2, 2025 8:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: विदेशी शराब पर 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त
  • छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: विदेशी शराब पर 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त
  • औद्योगिक विकास नीति 2024-30 को प्रभावी बनाने व भण्डार क्रय नियमों में संशोधन प्रस्ताव स्वीकृत

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh: रायपुर: कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार के द्वारा 2025-26 सत्र का आम बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले आज सरकार की तरह से मंत्रिमंडल की अहम बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में राज्य और जनहित से जुड़े कई फैसले लिए गए। इन फैसलों में सबसे महत्वपूर्ण आबकारी से जुड़ा निर्णय रहा।

Chhattisgarh Cabinet Decisions in Hindi

Read More: Mahila Madai in Raipur: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय मड़ई का आयोजन.. बिना शुल्क लगा सकेंगे स्टॉल, पढ़ें पूरी जानकारी..

दरअसल सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ऐलान किया है कि, विदेशी मदिरा पर लगाया जाने वाला 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म किया जाएगा। सम्भावना जताई जा रही है कि, इससे विदेशी शराब के दामों में क्वालिटी के मुताबिक़ 40 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक दामों में कमी आएगी। इस तरह प्रदेश भर में मीडियम-हाई रेंज की विदेशी शराब के दाम में बड़ा अंतर आएगा। वही विदेशी शराब के दाम कम होने से इनकी तस्करी पर भी रोक लग सकेगी। इस तरह कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया।

 ⁠

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh: जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति वर्ष 2024-25 की भांति होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी यथावत् रखा गया है। देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत् रेट ऑफर प्रभावी रहेगा। विदेशी मदिरा थोक क्रय, वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा होगा। मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क यथावत् रहेगा। विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क समाप्त होगा।

मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ लोक परिसर (बेदखली) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

मंत्रिपरिषद द्वारा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के हित को देखते हुए ई-प्रोक्योरमेंट के लिए गठित सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया। चूंकि वर्तमान में पीएफआईसी द्वारा 100 करोड़ रूपए से उपर की परियोजनाएं स्वीकृत किए जा रहे हैं। बड़ी आईटी परियोजनाओं के संबंध में पहले से सशक्त समिति अनुमोदन की अनिवार्यता होने से अनुमोदन प्रक्रिया का डुप्लिकेशन होता है। इस कारण सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया।

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण और उपभोक्ता मामलों की समयबद्ध सुनवाई के लिए सदस्य का एक नवीन पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के समर्थन मूल्य योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा दर को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ श्रम विधियां संशोधन एवं विविध प्रकीर्ण उपबंध विधेयक-2025 के माध्यम से कारखाना अधिनियम-1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 तथा ट्रेड यूनियन अधिनियम-1976 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

Read Also: Ambikapur Manjusha Bhagat Oath: ‘गंगाजल विवाद’ पर CM साय का कांग्रेस पर पलटवार.. कहा, ‘ये हिंदू रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा, करते है शुद्धिकरण’

रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

रजिस्ट्री ऑफिसों के नियमित रूप से संचालन के लिए वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग में उप पंजीयक के पदोन्नति श्रेणी के रिक्त 9 पदों की पूर्ति के लिए पांच वर्ष की अर्हकारी सेवा में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

Prices of foreign liquor will be reduced in Chhattisgarh: राज्य में 01 नवम्बर 2024 से औद्योगिक विकास नीति 2024-30 प्रभावशील है। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम-2002 में प्रस्तावित संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केन्द्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के मध्य आजीविका सृजन एवं ग्रामीण छत्तीसगढ़ का कल्याण विषयक एमओयू के लिए राज्य सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को अधिकृत किया गया।

मंत्रिपरिषद की बैठक दिनांक 02 मार्च 2025 by satya sahu on Scribd

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown