अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी जागरण मंच |

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी जागरण मंच

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी जागरण मंच

:   June 5, 2023 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में भारतीय रुपये के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कहा है।

एसजेएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार की मुद्रा के रूप में रुपये का इस्तेमाल बढ़ने से भारतीय अर्थव्यवस्था को डॉलर के मूल्य में उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद मिलेगी।

मंच ने सरकार से एक ‘मजबूत’ रुपया आधारित बॉन्ड बाजार विकसित करने पर विचार करने का आग्रह भी किया। इससे व्यवसायों को कई तरह के निवेश विकल्प मिलेंगे और उनके लिए रुपये में पूंजी जुटाना आसान हो जाएगा।

एसजेएम के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने सोमवार को कहा कि तीन जून और पांच जून को पुणे में हुई दो दिन की बैठक में एसजेएम की राष्ट्रीय परिषद ने सिफारिशें कीं।

एसजेएम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध है, जो सत्तारूढ़ दल भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय रुपये में वस्तुओं और सेवाओं के आयात और निर्यात की अनुमति दी थी।

महाजन ने कहा कि एसजेएम की राष्ट्रीय परिषद ने अपनी बैठक में रिजर्व बैंक के फैसले को ‘ऐतिहासिक कदम’ बताया और सरकार से ‘इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए’ कदम उठाने का आग्रह किया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)