दूसरी तिमाही में पीटीसी इंडिया का शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 202 करोड़ रुपये |

दूसरी तिमाही में पीटीसी इंडिया का शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 202 करोड़ रुपये

दूसरी तिमाही में पीटीसी इंडिया का शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 202 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 10, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : November 10, 2023/9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) बिजली कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 46 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 202.31 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 138.23 करोड़ रुपये एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

तिमाही में कुल आय एक साल पहले के 4,901.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,224.85 करोड़ रुपये हो गई।

पीटीसी इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने एकीकृत तिमाही आंकड़ों में लाभ के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। हमारे मुख्य मार्जिन में वृद्धि, कुशल कार्यशील पूंजी प्रबंधन और हमारी अनुषंगी कंपनियों और सहयोगी कंपनियों के योगदान में सुधार के कारण यह 46 प्रतिशत बढ़ा है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)