सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो महीनों में जुटाएंगे 10,000 करोड़ रुपये: वित्तीय सेवा सचिव

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो महीनों में जुटाएंगे 10,000 करोड़ रुपये: वित्तीय सेवा सचिव

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो महीनों में जुटाएंगे 10,000 करोड़ रुपये: वित्तीय सेवा सचिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 2, 2021 4:58 pm IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) कर्ज की बढती मांग और नियाकीय जरूरतों को पूरा करने के लिये मार्च को समाप्त चालू वित्त वर्ष के बचे दो महीनों में शेयर और बांड जारी कर करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बाजार से करीब 50,000 करोड़ रुपये जुटाये थे।

वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बैंकों ने बाजार से 50,700 करोड़ रुपये जुटाये हैं तथा हम चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये और जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

 ⁠

कोविड-19 के कारण कर्ज वसूली में कठिनाइयों के विषय में उन्होंने कहा कि बैंकों ने कुछ मामलों में ऋण वापसी में समस्या को भांपते हुए पर्याप्त प्रावधान किये हैं।

पांडा ने कहा कि सरकार ने 2021-22 के लिये 20,000 करोड़ रुपये का आबंटन किया है। इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जाएगा।

केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये दिसंबर 2020 में 2,000 करोड़ रुपये जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 3,788.04 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

इसके अलावा, सरकार ने चलू वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में