पंजाब एंड सिंध बैंक ने लैंको इंफ्राटेक के ख्राते को धोखाधड़ी घोषित किया | Punjab and Sind Bank declares Lanco Infratech's Kharata as fraud

पंजाब एंड सिंध बैंक ने लैंको इंफ्राटेक के ख्राते को धोखाधड़ी घोषित किया

पंजाब एंड सिंध बैंक ने लैंको इंफ्राटेक के ख्राते को धोखाधड़ी घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 16, 2021/6:40 pm IST

नयी दिल्ली 16 जून (भाषा) दिवालिया हो चुकी लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड के खाते को सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने बुधवार को धोखाधड़ी घोषित कर दिया।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि लैंको इंफ्राटेक पर 215.17 करोड़ रुपये का कर्ज है। उसे धोखाधड़ी खाता घोषित कर दिया गया है और नियामक निर्देशों के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) को यह जानकारी दे दी गई है।

गौरतलब है कि लैंको इंफ्राटेक उन पहले 12 खातों में शामिल है, जिन्हें आरबीआई ने कॉरपोरेट दिवाला समाधान के लिए सूचीबद्ध किया था। कंपनी पर आईडीबीआई बैंक के नेतृत्व में ऋणदाताओं के समूी का 44,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

कंपनी को अगस्त 2018 में राष्ट्रीय कंपनी विधि ट्रिब्यूनल के एक आदेश के बाद परिसमापन के लिए शामिल किया गया था।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers