अमेरिका और भारत की ऊर्जा वार्ता में शामिल होंगे पुरी

अमेरिका और भारत की ऊर्जा वार्ता में शामिल होंगे पुरी

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिका-भारत सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (यूएसआईएससीईपी) की मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।

बयान के अनुसार, पुरी छह से 11 अक्टूबर तक अमेरिका के वाशिंगटन और ह्यूस्टन में एक आधिकारिक और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बयान में कहा गया, ‘‘केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ सात अक्टूबर, 2022 को वाशिंगटन में होने वाली यूएसआईएससीईपी की मंत्रिस्तरीय चर्चा की सह-अध्यक्षता करेंगे।’’

यूएसआईएससीईपी को अमेरिका-भारत जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत शुरू किया गया था। पिछले साल अप्रैल में आयोजित जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी घोषणा की थी।

बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री इस दौरान अमेरिका की ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय