Govt Teacher Suspended: छात्र की पिटाई करने के आरोप में सरकारी टीचर सस्पेंड, मामला दर्ज

Govt Teacher Suspended: छात्र की पिटाई करने के आरोप में सरकारी टीचर सस्पेंड, शिक्षा मंत्री ने मामले में अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 08:39 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 08:44 PM IST

Govt Teacher Suspended: जयपुर। राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले के बाखासर थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को तीसरी कक्षा के बच्चे की पिटाई करने के मामले में बुधवार को निलंबित कर दिया। पुलिस ने बच्चे की पिटाई किए जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए छोटा हाथला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गणपत पातलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Read more: Prajwal Revanna Sex Scandal Case: ‘महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती BJP…’ सिद्धारमैया पर अमित शाह का पलटवार, प्रज्वल को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात  

थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि अध्यापक ने तीसरी कक्षा के आठ वर्षीय छात्र को सोमवार को थप्पड़ मारा था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार शाम को आरोपी अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी मामले में विभाग के अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

Read more: सूर्य और शुक्र के मिलन से बन रहा है बेहद खास योग, जल्द मिलेगी इन राशि वालों को बड़ी खुशखबरी! 

Govt Teacher Suspended: दिलावर ने एक्स पर लिखा, ‘‘इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कृत्य में शामिल प्रत्येक दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp