पीवीआर आईनॉक्स को चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

पीवीआर आईनॉक्स को चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

पीवीआर आईनॉक्स को चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 05:56 PM IST, Published Date : May 14, 2024/5:56 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध घाटा 334 करोड़ रुपये था।

पीवीआर-आईनॉक्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,256.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,143.2 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 32.7 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 336.4 करोड़ रुपये था। परिचालन आय 6,107.1 करोड़ रुपये रही।

वर्तमान में, कंपनी के भारत और श्रीलंका के 112 शहरों में 360 सिनेमाघरों में 1,748 स्क्रीन हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)