पीवीआर ने कोविड-19 के बीच कर्मचारियों के लिए सहायता कार्यक्रम शुरू किया

पीवीआर ने कोविड-19 के बीच कर्मचारियों के लिए सहायता कार्यक्रम शुरू किया

पीवीआर ने कोविड-19 के बीच कर्मचारियों के लिए सहायता कार्यक्रम शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: May 20, 2021 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने में मदद के लिए पूरे भारत में अपने कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कोविड-19 टीकाकरण का खर्च उठा रही है।

कंपनी ने बताया कि इन कर्मचारियों और उनपर आश्रित लोगों की संख्या करीब 10,000 है।

कंपनी ने कहा कि अपने कर्मचारी सहायता कार्यक्रम के तहत वह चिकित्सीय मदद, भोजन मुहैया कराना, कॉल सेंटर, अस्पताल संबंधी सुविधा और एंबुलेंस सेवा आदि प्रदान कर रही है।

 ⁠

पीवीआर के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने इस पहल को लेकर कहा, ‘हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों के जीवन पर महामारी का असर व्यापक रूप में एक निजी संकट है। हमारे कर्मचारियों का स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और इसलिए हमने सभी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए निशुल्क टीकाकरण के साथ व्यापक कर्मचारी सहायता केयर पैकेज शुरू किया है।’

उन्होंने साथ ही कहा कि कंपनी स्थानीय स्तरों पर एक कोविड प्रतिक्रिया टीम के साथ चिकित्सा, रसद सामग्री और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है।

भाषा प्रणव पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में