गो फर्स्ट के आरोपों पर कानूनी रास्ता अपनाएंगेः पी एंड डब्ल्यू
गो फर्स्ट के आरोपों पर कानूनी रास्ता अपनाएंगेः पी एंड डब्ल्यू
नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) विमानों के इंजन मुहैया कराने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) ने बुधवार को कहा कि वह गो फर्स्ट एयरलाइन की तरफ से लगाए गए आरोप पर कानूनी रास्ता अख्तियार करने जा रही है।
गो फर्स्ट ने गत दो मई को अपने वित्तीय संकट के लिए पी एंड डब्ल्यू को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि समय पर इंजन की आपूर्ति नहीं होने से उसके विमानों को खड़ा होना पड़ा और परिचालन राजस्व में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
इसके साथ ही एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित करने और कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष याचिका दायर कर दी थी। एनसीएलटी ने बुधवार को दिवाला कार्यवाही चलाने की स्वीकृति दे दी।
इस संदर्भ में पीएंडडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘गो फर्स्ट के अपनी वित्तीय स्थिति के लिए पी एंड डब्ल्यू को जिम्मेदार ठहराने के आरोप में कोई दम नहीं है। प्रैट एंड व्हिटनी एयरलाइन के इन दावों के खिलाफ पूरी शिद्दत से अपना बचाव करेगी और इसके लिए कानूनी रास्ता अख्तियार करने जा रही है।’’
अमेरिकी विमान उपकरण कंपनी पी एंड डब्ल्यू से जुड़े सूत्रों ने कहा कि गो फर्स्ट का अपनी वित्तीय देनदारियों के निर्वहन में गड़बड़ी का लंबा इतिहास रहा है। कंपनी ने कोविड महामारी के काल में भी गो फर्स्ट को लगातार समर्थन दिया लेकिन एयरलाइन प्रबंधन ने मुकदमेबाजी का रास्ता चुन लिया।
एयरलाइन ने एनसीएलटी से कहा कि इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने से उसके 54 में से 28 विमानों को परिचालन से बाहर होना पड़ा और इसका नुकसान उसे राजस्व क्षति के रूप में उठाना पड़ा।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



