आर के स्वामी के आईपीओ को दूसरे दिन छह गुना अभिदान मिला
आर के स्वामी के आईपीओ को दूसरे दिन छह गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) एकीकृत विपणन सेवा कंपनी आर के स्वामी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन छह गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 423.56 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 82,32,946 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,94,64,550 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 18.28 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 9.71 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 37 प्रतिशत अभिदान मिला।
सार्वजनिक निर्गम के तहत 173 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 87,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इसके लिए 270-288 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है।
आर के स्वामी ने निर्गम खुलने के पहले बड़े निवेशकों से 187 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आरके स्वामी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी भारतीय बहुलांश स्वामित्व वाली एकीकृत विपणन सेवा प्रदाता है। यह रचनात्मक क्षेत्र, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और बाजार अनुसंधान सेवाओं के लिए सेवाएं देती है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



