रेलवे ने पहली छमाही में माल ढुलाई से 81,697 करोड़ रुपये कमाये

रेलवे ने पहली छमाही में माल ढुलाई से 81,697 करोड़ रुपये कमाये

रेलवे ने पहली छमाही में माल ढुलाई से 81,697 करोड़ रुपये कमाये
Modified Date: October 3, 2023 / 10:09 pm IST
Published Date: October 3, 2023 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 73.66 करोड़ टन था। रेलवे की माल ढुलाई इन छह महीनों में 2.15 करोड़ टन अधिक रही।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘रेलवे ने अप्रैल-सितंबर में 81,697 करोड़ रुपये कमाये हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के 78,991 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 2,706 करोड़ रुपये अधिक है।’’

बयान के मुताबिक, सितंबर में 12.35 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई जो साल भर पहले की समान अवधि के 11.58 करोड़ टन की तुलना में 6.67 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

माल लदान में वृद्धि से रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हुई है। रेलवे ने सितंबर, 2022 में 12,332.7 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय के मुकाबले सितंबर, 2023 में 12,956.95 करोड़ रुपये का माल राजस्व अर्जित किया जो करीब 5.06 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने सितंबर के महीने में कोयले में 5.97 करोड़ टन, लौह अयस्क में 1.42 करोड़ टन, पिग आयरन और तैयार इस्पात में 57.8 लाख टन, सीमेंट में 62.5 लाख टन, खाद्यान्न में 45.4 लाख टन और उर्वरक में 42.3 लाख टन का लदान किया।

रेलवे ने कहा है कि ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और त्वरित नीति निर्माण से समर्थित कारोबार विकास इकाइयों के काम ने उसे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में