राजेंद्र प्रसाद गोयल को फिर मिला एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

राजेंद्र प्रसाद गोयल को फिर मिला एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

राजेंद्र प्रसाद गोयल को फिर मिला एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
Modified Date: July 1, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: July 1, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) राजेंद्र प्रसाद गोयल को फिर से एनएचपीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह कंपनी के निदेशक (वित्त) हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि गोयल ने एक जुलाई, 2025 से अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।

 ⁠

एनएचपीसी ने कहा कि उन्हें बिजली मंत्रालय के निर्देश पर प्रभार सौंपा गया। इससे पहले उन्होंने एक मार्च, 2024 से सात अगस्त, 2024 के बीच एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का प्रभार संभाला था।

गोयल भारतीय लागत लेखा संस्थान के सदस्य हैं और उनके पास राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से वाणिज्य में परास्नातक की उपाधि है। उनके पास एनएचपीसी में वित्त के मुख्य क्षेत्रों में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

गौरतलब है कि राज कुमार चौधरी सोमवार को एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने सात अगस्त, 2024 को एनएचपीसी के सीएमडी का पदभार संभाला था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में