रामको सीमेंट्स ने बीते वित्त वर्ष में 455 करोड़ रुपये की गैर-प्रमुख संपत्तियों का निपटान किया
रामको सीमेंट्स ने बीते वित्त वर्ष में 455 करोड़ रुपये की गैर-प्रमुख संपत्तियों का निपटान किया
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) रामको सीमेंट्स ने कर्ज चुकाने के लिए गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण की अपनी रणनीति के तहत पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 455.03 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का निपटान किया। हालांकि, कंपनी का लक्ष्य लगभग 1,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों के निपटान करने का था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसमें अन्य कंपनियों में रखे गए शेयरों के निपटान से 376 करोड़ रुपये और अपने स्वामित्व वाली भूमि की बिक्री से 79.03 करोड़ रुपये हासिल हुए।
पिछले साल नवंबर में रामको सीमेंट्स ने लगभग 1,000 करोड़ रुपये के लक्षित मूल्य के साथ गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों के निपटान और ऋण में कटौती की अपनी योजना के बारे में जानकारी दी थी।
रामको सीमेंट्स ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों में कहा था कि 31 दिसंबर, 2024 तक उसका शुद्ध ऋण 4,616 करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने कर्ज घटाकर 487 करोड़ रुपये कर लिया था।
चेन्नई स्थित कंपनी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में फैली पांच एकीकृत सीमेंट इकाइयों का संचालन करती है। इसके अलावा, यह तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में स्थित छह ग्राइंडिंग इकाइयों का भी परिचालन करती है। इसकी कुल विनिर्माण क्षमता 2.4 करोड़ टन सालाना की है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



