रंगसंस एयरोस्पेस को एयरबस से मिला दीर्घकालिक अनुबंध

रंगसंस एयरोस्पेस को एयरबस से मिला दीर्घकालिक अनुबंध

रंगसंस एयरोस्पेस को एयरबस से मिला दीर्घकालिक अनुबंध
Modified Date: December 10, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: December 10, 2025 10:13 pm IST

मैसूरु, 10 दिसंबर (भाषा) देश की प्रमुख वैमानिकी एवं रक्षा समाधान प्रदाता कंपनी रंगसंस एयरोस्पेस ने विमान विनिर्माता एयरबस से दीर्घकालिक अनुबंध हासिल किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रंगसंस एयरोस्पेस ने कहा कि इस अनुबंध पत्र पर औपचारिक रूप से एयरबस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओलिवियर कौक्विल और रंगसंस एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन रंगा ने हस्ताक्षर किए।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लंबी अवधि के इस समझौते के तहत वह भारत की पहली शीर्ष कंपनी बनेगी जो एयरबस ए320 बेड़े के लिए महत्वपूर्ण एविएशन ट्यूब्स और डक्ट असेंबली का निर्माण करेगी।

रंगा ने कहा, ‘यह समझौता गुणवत्ता, परिचालन उत्कृष्टता और ग्राहक विश्वास के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में