रावसाहेब दानवे ने कोयला, खदान राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला | Raosaheb Danve takes over as Minister of State for Coal, Mines

रावसाहेब दानवे ने कोयला, खदान राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

रावसाहेब दानवे ने कोयला, खदान राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 8, 2021/11:07 am IST

नयी दिल्ली आठ जुलाई (भाषा) रावसाहेब पाटिल दानवे ने बृहस्पतिवार को कोयला, खदान राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला।

कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दानवे को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनका स्वागत किया। इस दौरान कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, खान सचिव आलोक टंडन और दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

दानवे को रेल मंत्रालय में भी राज्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोयला और खान राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने से पहले, दानवे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री थे। उन्हें यह जिम्मेदारी तब सौंपी गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में कोयला और खान दोनों मंत्रालयों में भारी परिवर्तन देखा गया है।

जोशी ने दानवे को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘श्री राव साहब दानवे जी को कोयला एवं खान राज्य मंत्री बनने पर बधाई एवं स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन मंत्रालयों में शानदार परिवर्तन देखा गया है। हम भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोयला और खनन क्षेत्रों का निर्माण कर रहे हैं।’’

दानवे अपने तीस साल के करियर में सरपंच से लेकर सांसद तथा बाद में राजयमंत्री भी रहे। उन्होंने विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य किया है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)