रेमंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये |

रेमंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये

रेमंड का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 06:53 PM IST, Published Date : May 3, 2024/6:53 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) रेमंड लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 194 करोड़ रुपये रहा था।

रेमंड लिमिटेड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी एकीकृत शुद्ध आय 23 प्रतिशत बढ़कर 2,688 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 2,192 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,638 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 529 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत शुद्ध आय 9,286 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 8,337 करोड़ रुपये थी।

रेमंड लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि कंपनी के सभी खंडों में कारोबार में सालभर लगातार वृद्धि रही।

रेमंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक के रूप में सिंघानिया की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पांच साल के लिए यह कार्यकाल एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)