मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है।
रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे। ईडी के रूप में उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी।
ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।
रिजर्व बैंक में लगभग तीन दशकों से काम कर रहे कपूर ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग और मौद्रिक नीति विभाग में काम किया है।
बयान के अनुसार उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एलन करियर इंस्टीट्यूट ने डाउटनट का किया अधिग्रहण
2 hours ago