आरबीआई के निदेशक मंडल ने वैश्विक, घरेलू आर्थिक स्थिति एवं चुनौतियों पर की चर्चा
आरबीआई के निदेशक मंडल ने वैश्विक, घरेलू आर्थिक स्थिति एवं चुनौतियों पर की चर्चा
हैदराबाद, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक मंडल ने वैश्विक एवं घरेलू आर्थिक स्थिति और उससे जुड़ी चुनौतियों पर शुक्रवार को चर्चा की।
भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 620वीं बैठक गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई।
आरबीआई ने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने बैंकों के लिए जोखिम-आधारित जमा बीमा ढांचे को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा, इसने चुनिंदा केंद्रीय कार्यालय विभागों की गतिविधियों और 2024-25 में भारत की बैंकिंग प्रवृत्ति एवं प्रगति पर मसौदा रिपोर्ट की समीक्षा की।
बैठक में डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे, पूनम गुप्ता और शिरीष चंद्र मुर्मू शामिल हुए।
केंद्रीय निदेशक मंडल के अन्य निदेशक नागराजू मद्दीराला, सतीश काशीनाथ मराठे, रेवती अय्यर, पंकज रमनभाई पटेल और रवींद्र एच. ढोलकिया भी बैठक में शामिल हुए।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



