आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया

आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया

आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 21, 2022 9:40 pm IST

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर नया जमा की स्वीकृति पर रोक लगाने के आरबीआई के निर्देशों के उल्लंघन के लिये दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने कहा कि उसने कर्ज नियम और वैधानिक / अन्य प्रतिबंधों के तहत जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए द बिग कांचीपुरम को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड (नंबर 3) पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

 ⁠

एक अन्य विज्ञप्ति में केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने चेन्नई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर आय पहचान, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मामलों में कुछ निर्देशों का पालन न करने / उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में