आरबीआई विदेशी मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकों में डालेगा नकदी

आरबीआई विदेशी मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकों में डालेगा नकदी

आरबीआई विदेशी मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकों में डालेगा नकदी
Modified Date: March 10, 2025 / 08:29 pm IST
Published Date: March 10, 2025 8:29 pm IST

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह इस महीने के अंत में 10 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकों में नकदी डालेगा।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि 36 महीने की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर की डॉलर/रुपया खरीद/बिक्री अदला-बदली नीलामी 24 मार्च को आयोजित की जाएगी।

यह अदला-बदली रिजर्व बैंक से एक साधारण खरीद/बिक्री विदेशी मुद्रा अदला-बदली की प्रकृति में होगी। एक बैंक रिजर्व बैंक को अमेरिकी डॉलर बेचेगा और साथ ही अदला-बदली अवधि के अंत में उतनी ही मात्रा में डॉलर खरीदने के लिए सहमत होगा।

 ⁠

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागियों को अपनी बोलियां उस प्रीमियम के रूप में रखनी होंगी जो वे अदला-बदली की अवधि के लिए रिजर्व बैंक को भुगतान करने को तैयार हैं…।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में