आरबीएल बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर

आरबीएल बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर

आरबीएल बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 27, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: April 27, 2024 5:31 pm IST

मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 30 प्रतिशत उछाल के साथ 353 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसके मुनाफे में यह उछाल गैर-ब्याज आमदनी बढ़ने से हुआ।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 271 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की मूल ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गई, इसमें कर्ज वितरण में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई।

 ⁠

मार्च तिमाही में बैंक की अन्य आमदनी 30 प्रतिशत बढ़कर 875 करोड़ रुपये रही।

इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर सुब्रमण्यकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि आगे भी 20 प्रतिशत के दायरे में प्रगति जारी रहेगी।

चुनौतीपूर्ण बाजार में भी बैंक की जमा वृद्धि 22 प्रतिशत रही।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात सुधार के साथ 2.65 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 3.37 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में