रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने मुंबई महानगर क्षेत्र में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने मुंबई महानगर क्षेत्र में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने मुंबई महानगर क्षेत्र में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया
Modified Date: August 21, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: August 21, 2025 4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने मुंबई महानगर क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये की लागत वाली एक आवसीय परियोजना विकसित करने के लिए 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

बृहस्पतिवार को एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के खोपोली में जमीन का अधिग्रहण किया है।

हालांकि, कंपनी ने जमीन की कीमत का खुलासा नहीं किया।

 ⁠

नियोलिव के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘हम इस जमीन पर लगभग 180 प्लॉट वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करेंगे। परियोजना की कुल लागत 150 करोड़ रुपये होगी।’

कंपनी इस परियोजना में विला भी बनाएगी।

मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह कंपनी की तीसरी परियोजना होगी।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में