आरईसी के निदेशक मंडल ने 2025-26 में 1.7 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

आरईसी के निदेशक मंडल ने 2025-26 में 1.7 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 02:42 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. के निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में कंपनी को 1.7 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी यह राशि बॉन्ड और रुपये में कर्ज और अन्य माध्यमों से जुटाएगी।

आरईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में 2025-26 के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये की कर्ज योजना को मंजूरी दी।

सूचना में कहा गया है कि इस कर्ज योजना में घरेलू बॉन्ड, पूंजीगत लाभ कर छूट वाले बॉन्ड, वित्तीय संस्थानों और बैंकों से रुपये में कर्ज के साथ-साथ विदेशों से वाणिज्यिक उधारी के जरिये 1.55 लाख करोड़ रुपये जुटाना शामिल है।

इसके अलावा, कंपनी अल्पावधि ऋण के जरिये 10,000 करोड़ रुपये और वाणिज्यिक पत्रों के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इसके साथ ही, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा को 21 मार्च, 2025 से आरईसी लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार के साथ कंपनी के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी गई।

भाषा रमण अजय

अजय