आरईसी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 4,076 करोड़ रुपये पर
आरईसी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 4,076 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 4,076.35 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त की समान तिमाही में 3,308.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,286.91 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,071.54 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 9,105.94 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,899.85 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीसरे अंतरिम लाभांश के रूप में प्रत्येक शेयर पर 4.30 रुपये देने का निर्णय लिया है।
निदेशक मंडल ने 14 फरवरी 2025 ‘रिकॉर्ड तिथि’ तय की यानी जो भी व्यक्ति इस तारीख तक कंपनी के शेयरधारक होंगे, उन्हें यह लाभांश मिलेगा।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



