Reliance Industries Share: शेयर बाजार में आज मचा कोहराम, देश की सबसे बड़ी कंपनी RIL हुआ धड़ाम – NSE: RELIANCE, BSE: 500325

Reliance Industries Share: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट।

Reliance Industries Share: शेयर बाजार में आज मचा कोहराम, देश की सबसे बड़ी कंपनी RIL हुआ धड़ाम – NSE: RELIANCE, BSE: 500325

Reliance Industries Share. Image Source-IBC24

Modified Date: March 3, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: March 3, 2025 8:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.63% की गिरावट आई।
  • शेयर बाजार में लगातार 9वें कारोबारी दिन लाल निशान पर बाजार बंद हुआ।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट।

Reliance Industries Share: आज यानी सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज किया गया और ये लगातार 9वें कारोबारी दिन लाल निशान पर बाजार बंद हुआ। हालांकि, आज सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत देख उम्मीद लगाई जा रही थी कि इनके लंबे वक्त से टूटने के दौर पर ब्रेक लग जाएगा, परंतु अचानक कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी आज फिर बिखर गए। मुकेश अंबानी के देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर से लेकर देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank का शेयर ऐसे टूटा कि बाजार अंतिम तक लड़खड़ाता हुआ दिखाई दिया।
आज शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बहुत बुरी तरह गिर गया। सुस्त शुरुआत के बाद अचानक रिलायंस के शेयर 3.63% फिसलकर नए ऑल टाइम लो-लेवल पर पहुंच गया।

बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच बीएसई लार्जकैप कंपनियों में शामिल जो बड़ी कंपनियां धराशायी नजर आईं, उसमें पहला देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रही। Reliance Industries 2.40% गिरकर 1171.25 रुपये पर क्लोज हुआ। Bajaj Finserve Share 1.80% गिरकर 1838.55 रुपये पर, तो HDFC Bank Share 1.78% की गिरावट लेकर 1701.55 रुपये पर बंद हुआ। Adani Ports Share में 1.53% टूटकर ये 1053.05 रुपये पर बंद हुआ। जबकि Maruti Share 1.43% फिसलकर 11,775.60 रुपये पर बाजार बंद हुआ।

वहीं, स्मॉल कैप और मिडकैप कंपनियों में बड़ी गिरावट के बाद अब लॉर्जकैप शेयरों में बिकवाली तेज होने लगी है। आज यानी सोमवार को Reliance Industries Ltd और HDFC बैंक के शेयरों तगड़ी गिरावट देखी गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार के दौरान करीब 3 फीसदी तक फिसल गए। जबकि HDFC बैंक के शेयर में 2 फीसदी के आसपास गिरावट दर्ज की गई।

 ⁠

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।